India vs Ireland 1st T20:KL Rahul, Manish Pandey, Umesh yadav Need to Perform anyhow|वनइंडिया हिंदी

2018-06-27 324

KL rahul was included into India's all format squad. Rahul was at his career best in IPL season 11 as he scored 659 runs in Just 14 matches. Manish Pandey is in bad form. whereas, Umesh yadav got his gift after performing well in IPL season 11. Umesh took 20 wickets, playing for Royal challengers bangalore.

आज भारत और आयरलैंड के बीच पहला टी-20 मैच डबलिन में खेला जाएगा. इंग्लैंड दौरे से पहले भारत ने आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरिज खेलने का फैसला किया था. ताकि टीम को आयरलैंड की उछाल पिचों पर थोड़ा खेलने का अनुभव मिल सके. दरअसल, इंग्लैंड और आयरलैंड की पिच एक जैसी है. ये सीरीज भले ही टीम इंडिया के लिए प्रैक्टिस जैसा होगा. लेकिन, कुछ खिलाड़ियों के लिए आयरलैंड की ये टी-20 सीरीज अंतिम मौके की तरह होगा. आइये आपको बताते हैं ऐसे ही तीन भारतीय क्रिकेटर के बारे में जो अगर फ्लॉप हुए तो हो सकते हैं विश्वकप के दरवाजे बंद.